नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में नरमी के बीच स्थानीय जेवराती मांग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 50 रुपए लुढ़ककर 33,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 175 रुपए की गिरावट में 38,550 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.70 डॉलर टूटकर 1,304.05 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा 5.40 डॉलर फिसलकर 1,308.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।