नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी शुक्रवार को देखा गया और यहां सोना 300 रुपए की छलांग लगाकर तीन महीने के उच्चतम स्तर 33,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 550 रुपए उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 10.05 डॉलर चमककर 1,353.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले साल मार्च के बाद यह पहला मौका है जब पीली धातु 1,350 डॉलर के पार निकली है। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 14.10 डॉलर की बढ़त में 1,357.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
इससे अमेरिका-ईरान के संघर्ष को लेकर चिंता बढ़ गई है। चीन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मई में चीन के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 17 साल के निचले स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।