वैश्विक स्तर पर उतार-चढ़ाव से सोना टूटा, चांदी भी फिसली
शुक्रवार, 28 जून 2019 (16:26 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 65 रुपए उतरकर 34285 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और चांदी 150 रुपए गिरकर 38600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.32 प्रतिशत चढ़कर 1413.78 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1413.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।
अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव में कुछ नरमी आने तथा डॉलर में सुधार के कारण कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव का रुख देखा जा रहा है। इस दौरान चांदी 0.14 प्रतिशत उतरकर 15.23 डॉलर प्रति औंस बोला गया।