वैश्विक स्तर पर गिरावट से सोना-चांदी हुए सस्‍ते, जानिए कितने घटे दाम...

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (16:27 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 40 रुपए फिसलकर 34,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी भी 60 रुपए टूटकर 38,520 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

सरकार ने 2019-20 के आम बजट में सोने तथा अन्य बेशकीमती धातुओं पर आयात शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रावधान किया है, लेकिन कारोबारियों का कहना है कि जरूरी नहीं है कि इससे स्थानीय बाजार में इनके दाम बढ़ें।

ऑल इंडिया सर्राफा बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसके जैन ने कहा कि आने-वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम विदेशी कारकों पर ज्यादा निर्भर करेंगे। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 8.75 डॉलर लुढ़ककर 1,414 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,416.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक के करीब 0.20 प्रतिशत मजबूत होने से सोने पर दबाव पड़ा है। डॉलर की तेजी से दुनिया की अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग घटती है और कीमतों में नरमी आती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर लुढ़ककर 15.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी