लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को वहां कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.62 प्रतिशत बढ़कर 1425.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिका सोना वायदा 1,420.10 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चांदी हाजिर 0.83 प्रतिशत बढ़कर 16.53 डॉलर प्रति औंस बोली गई।