नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं द्वारा जेवराती मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 200 रुपए टूटकर 38270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि मजबूत औद्योगिक मांग से चांदी 1300 रुपए उछलकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 46500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में भी सोने में मामूली गिरावट और चांदी में तेजी रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.98 डॉलर फिसलकर 1,498.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर लुढ़ककर 1,504.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले सतर्कता बरत रहे हैं। इस कारण सोने में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी 0.03 डॉलर की बढ़त में 17.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए लुढ़ककर 38270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 38100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 8 ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए चढ़कर 30200 रुपए पर पहुंच गई।