सोना 455 रुपए मजबूत, चांदी 1283 रुपए लुढ़की

सोमवार, 16 मार्च 2020 (19:06 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में सुधार और रुपए की विनिमय दर में गिरावट के बीच सोमवार को मूल्यवान धातु का भाव 455 रुपए उछलकर 41610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि चांदी की कीमत 1283 रुपए की गिरावट के साथ 40304 रुपए किलो पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसा, पिछले कारोबार में सोना 41155 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 1283 रुपए की गिरावट के साथ 40304 रुपए किलो पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 41587 रुपए किलो थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 455 रुपए मजबूत हुआ। रुपए की विनिमय दर में गिरावट तथा वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में सुधार के साथ घरेलू बाजार में पीली धातु मजबूत हुई।

कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 36 पैसे नीचे चल रहा था। वैश्विक बाजार में सोना लाभ के साथ 1539 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 15.65 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी