कंपनी का कहना है कि उसके ये कार्यक्रम (इंडिया इनोवेशन हब व स्कूल ऑफ इनोवेशन स्टार्टअप) के लिए उसकी अन्य पहलों के साथ साथ चलेंगे। फेसबुक के प्रमुख प्लेटफॉर्म भागीदारी सत्यजीत सिंह ने कहा कि ये भागीदारियां भारत के नवोन्मेषी परिवेश में योगदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती हैं। इसके जरिए हम वीआर जैसी उदीयमान प्रौद्योगिकी को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहते हैं।