कीमती धातुओं के भावों में गिरावट दर्ज, सोना 275 और चांदी 1268 रुपए टूटी

मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (20:02 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर आज मंगलवार को घरेलू बाजार पर दिखा, जब सोना और चांदी दोनों में तीव्र गिरावट दर्ज की गई। देश में सोना वायदा 275 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,268 रुपए प्रति किलोग्राम उतर गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.53 प्रतिशत गिरकर 1795.41 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिका सोना वायदा में हालांकि कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1,806 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चांदी में बिकवाली देखी गई जिससे सफेद धातु 1.56 प्रतिशत गिरकर 23.79 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 275 रुपए गिरकर 47,648 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 277 रुपए टूटकर 47,686 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इस दौरान चांदी 1,268 रुपए फिसलकर 63,303 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई और चांदी मिनी 1,308 रुपए उतरकर 63,440 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी