फोर्ड इंडिया की कारें अप्रैल से 2 प्रतिशत तक महंगी होंगी

रविवार, 26 मार्च 2017 (12:58 IST)
नई दिल्ली। वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया की अप्रैल से अपने वाहनों की कीमत 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है। कंपनी ने बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए यह फैसला किया है।
 
फोर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि लागत खर्च को ध्यान में रखते हुए फोर्ड इंडिया अप्रैल से दाम 1-2 प्रतिशत बढ़ाएगी। कंपनी भारत में हैचबैक फिगो से लेकर मस्टैंग सेडान तक कई वाहन बेचती है जिनकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.65 लाख रुपए से 66.3 लाख रुपए तक है।
 
पिछले सप्ताह वोल्वो आटो इंडिया ने अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे पहले होंडा कार्स इंडिया व जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू भी ऐसी ही घोषणा कर चुकी हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें