कंपनी का कहना है कि 2014 मॉडल वर्ष के इन वाहनों में इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग कभी-कभी काम करना बंद कर देती है, खासकर धीमी गति करते वाहन को मोड़ते समय। इन आठ लाख वाहनों में से अमेरिका में बिके 6,90,000 वाहन, कनाडा में बिके 80,000 वाहन और अन्य देशों में बिके करीब 25,000 वाहन हैं।
जनरल मोटर्स के अनुसार, मॉडल वर्ष 2015 से पहले उसने पावर स्टीयरिंग का काम बंद करने वाले अस्थाई लो वॉल्टेज जैसे संभावित कारकों को हल करने के लिए कई परिवर्तन किए थे। जीएम ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि डीलर्स वापस मंगाए गए वाहनों की मरम्मत का काम कब शुरू करेंगे। (वार्ता)