आम जनता पर हर दिन बढ़ती महंगाई से त्रस्त होती जा रही है। पेट्रोल-डीजल और सब्जियों के बाद अब डिटर्जेंट और साबुन के रेट्स में भी इजाफा हो गया है। नहाने और कपड़े धोने के लिए अब आपको पहले की तुलना में ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। एचयूएल और आईटीसी ने साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है।
साबुन के रेट्स 10 फीसदी तक बढ़े : आपको बता दें एचयूएल ने 3.4 फीसदी से लेकर 21.7 फीसदी तक रेट्स बढ़ा दिए हैं। एचयूएल ने व्हील, रिन बार और लक्स के साबुन के दाम बढ़ा दिए हैं, वहीं आईटीसी ने फियामा साबुन की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा किया है। इसके अलावा विवेल पर 9 फीसदी रेट्स बढ़े हैं और इंजेज के डियो पर भी 7.6 फीसदी की बढ़त हुई है।