नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू मांग में हुए सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे कारोबारी दिवस 20 रुपए चढ़कर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक मांग में आयी गिरावट से चाँदी 50 रुपए लुढ़ककर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
दुनिया की अन्य मुद्राओं की अपेक्षा डॉलर में आई गिरावट तथा अमेरिकी नीतियों की अनिश्चितता से कुछ विदेशी बाजारों में सोने में बढ़त दर्ज की गयी लेकिन चीन, सिंगापुर आदि में नव वर्ष मनाए जाने के कारण एशियाई बाजारों में मांग रही सुस्ती से कुछ जगह इसके भाव उतर गए।
लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.95 डॉलर फिसलकर 1,189.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा लेकिन 0.80 डॉलर की चमक के साथ 1,191.90 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।