सोना 43 हजार के पार, चांदी में भी 600 रुपए का उछाल

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (17:28 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में भारी उछाल की वजह से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 43 हजार रुपए के पार पहुंच गया। सोने में आज 700 रुपए का उछाल देखा गया। दूसरी ओर चांदी भी 600 रुपए की बढ़त के साथ 48600 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई।
 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.9 डॉलर चमककर 1,609.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर चढ़कर 1,607.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.19 डॉलर बढ़कर 18.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई।
 
विश्लेषकों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण में हो रहे विस्तार के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए कीमती धातुओं का रूख किया है। इस वजह से सोने चांदी में भारी तेजी आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी