गोल्ड ईटीएफ से 200 करोड़ रुपए की निकासी हुई, परिसंपत्तियां 22 प्रश घटीं

मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (16:56 IST)
नई दिल्ली। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड का आकर्षण घट रहा है। निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उससे 200 करोड़ रुपए से अधिक निकाल लिए हैं। वे उसकी जगह शेयरों में पैसा लगाना पसंद कर रहे हैं।
 
इस निकासी से सोने के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां इस तिमाही के दौरान 22 प्रश घटकर 5,174 करोड़ रुपए रह गईं। पिछले साल यह 6,645 करोड़ रुपए थी। गोल्ड ईटीएफ में कारोबार पिछले चार वित्त वर्ष में सुस्त रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 में 775 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2015-16 में 903 करोड़ रुपए, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपए तथा 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए की निकासी हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें