नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं कीमतों में तेजी और रुपए के मूल्य में गिरावट आने के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 389 रुपए बढ़कर 48,866 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,477 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,137 रुपए की तेजी के साथ 64,726 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,589 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोमवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 24 पैसे की गिरावट देखी गई और मूल्य घटकर 73.48 रुपए प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,853 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.14 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।