नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के दम पर मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चढ़कर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 100 रुपए की मजबूती के साथ 42,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.80 डॉलर चढ़कर 1,258.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 6.3 डॉलर की तेजी के साथ 1,260.3 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
उनका कहना है कि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मेट्रो में हुए विस्फोट के आतंकवादी हमला होने की आशंका में शेयर में निवेशकों का विश्वास कमजोर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले सोने को बल मिला है। लंदन में चांदी हाजिर 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 18.33 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
स्थानीय बाजार में मांग सुस्त रही। इसके बावजूद वैश्विक तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड लगातार तीसरे दिन चढ़ता हुआ 80 रुपए चमककर 29 मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 29,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,200 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,400 रुपए पर टिकी रही।
चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 100 रुपए सुधरकर 42,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 50 रुपए की बढ़त में 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 71 हजार और 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।