नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रहे मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कम कीमत पर हुई खुदरा खरीदारी से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 8 दिन की गिरावट से उबरता हुआ 115 रुपए के उछाल के साथ 28,665 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसी तरह औद्योगिक मांग में आए सुधार से चांदी 205 रुपए महंगी होकर 38,405 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.60 डॉलर लुढ़ककर 1,222.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 0.01 डॉलर फिसलकर 16.16 डॉलर प्रति औंस बोली गई। जून का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 7.4 डॉलर की भारी बढ़त के साथ 1,223.50 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।