नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी के बीच खुदरा जेवराती खरीद में सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना गत दिवस के भाव 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पड़ा रहा, हालांकि औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी ने 300 रुपए की छलांग लगाई और यह 40,800 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन में सोना हाजिर 0.35 डॉलर की तेजी में 1,287.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर चमककर 1,290.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर हालांकि 0.01 डॉलर फिसलकर 16.81 डॉलर प्रति औंस पर रही।