सोना 6 सप्ताह के निचले स्तर पर

बुधवार, 25 मई 2016 (17:09 IST)
नई दिल्ली। सोने में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक रुख से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 370 रुपए गिरकर 6 सप्ताह के न्यूनतम स्तर 29,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
 
चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और इसकी कीमत 50 रुपए घटकर 39,450 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए यहां भी कारोबारी धारणा कमजोर रही। वैश्विक बाजार में सोने में लगातार 5वें दिन गिरावट रही। 
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की धारणा से डॉलर मजबूत हुआ है। ऐसे में बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें