सोने-चांदी में गिरावट जारी

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (17:21 IST)
नई दिल्ली। सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की गिरावट के साथ 29,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी की कीमत भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 42,500 रपये प्रतिकिलो रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों का अनुमान है कि अमेरिका में अगले सप्ताह ब्याज दर महंगी हो सकती है जिसके कारण डॉलर मजबूत हो गया और बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड़ गई। इससे विदेशी बाजारों में कमजोरी का रुख कायम हो गया जिससे यहां भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से भी कीमतें प्रभावित हुईं। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,224.70 डालर प्रति औंस और चांदी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.70 डालर प्रति औंस पर बंद हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें