चांदी 1120 रुपए उछली, सोना 45 रुपए मजबूत

बुधवार, 13 जुलाई 2016 (17:43 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में लौटी तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर मजबूत औद्योगिक मांग के मद्देनजर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,120 रुपए की छलांग लगाकर 47,890 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना भी 45 रुपए बढ़कर 30,935 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती कारोबार में 1 जुलाई के बाद के न्यूनतम स्तर 1,327.30 डॉलर प्रति औंस के तक लुढ़कने के बाद थोड़ा संभलते हुए सोना हाजिर 0.7 फीसदी मजबूत होकर 1,341 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मंगलवार को यह 1.7 फीसदी लुढ़का था, जो 24 मई के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। 
 
अमेरिका सोना वायदा भी मंगलवार को 1.6 प्रतिशत लुढ़कने के बाद बुधवार को 0.5 फीसदी मजबूत होकर 1,341.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक भारी गिरावट के कारण नीचे भाव पर हुई लिवाली की बदौलत दोनों कीमती धातुओं में तेजी आई है। 
 
हालांकि ब्रिटेन में बुधवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाली थेरेसा मे के उस बयान से शेयर बाजारों में तेजी लौटी है जिसमें उन्होंने कहा है कि ब्रेक्जिट की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वे एक अलग विभाग का गठन करेंगी। 
 
इससे पीली और सफेद धातु पर दबाव है। इससे पौंड में आई जबरदस्त तेजी से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर लुढ़क गया जिससे दबाव के बावजूद सोने-चांदी में तेजी देखी गई। वैश्विक स्तर पर चांदी हाजिर की कीमत भी 1.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.38 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें