सोना में गिरावट, चांदी में तेजी

सोमवार, 17 जुलाई 2017 (15:52 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय ग्राहकी उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए टूटकर 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि चांदी 180 रुपए चमककर 38,180 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी में मजबूती देखी गई। सोना हाजिर 1.60 डॉलर चढ़कर 1,230.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,230 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में गत शुक्रवार कमजोर आर्थिक आंकड़े आने से दोनों कीमती धातुओं में तेजी देखी गई। आँकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता महंगाई में टिकाव देखा गया जबकि खुदरा बिक्री में गिरावट रही। इससे फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में अगली बढ़ोतरी में देरी का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे सोने को बल मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर चढ़कर 16.02 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें