एनसीसीएफ की प्रबंध निदेशक अनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा कि वितरण दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से शुरू होगा। 10 दिन के भीतर इसके देशव्यापी विस्तार की योजना है। प्रथम चरण के अंतर्गत वर्तमान दरें गेहूं के आटे के लिए 30 रुपए प्रति किलोग्राम (27.50 रुपए से ऊपर), चावल के लिए 34 रुपए प्रति किलोग्राम (29 रुपए से अधिक), चना दाल के लिए 70 रुपए प्रति किलोग्राम (60 रुपए से ऊपर) हैं। वहीं मूंग दाल तथा मूंग साबुत की कीमत क्रमश: 107 रुपए प्रति किलोग्राम और 93 रुपए प्रति किलोग्राम है।
सरकार प्याज के लिए 35 रुपए प्रति किलोग्राम और टमाटर के लिए 65 रुपए प्रति किलोग्राम की दर बनाए रखने की भी कोशिश कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने इस वर्ष दालों के बेहतर उत्पादन की उम्मीद जताई है, क्योंकि सरकार ने दालों के समर्थन मूल्य में काफी वृद्धि की है।(भाषा)