टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पांच राज्यों के वित्तमंत्रियों के पैनल ने सिफारिश की है कि सभी प्रकार के रेस्टोरेंट में एक समान जीएसटी लगाया जाए और इसे 12 फीसदी के स्लैब पर फिक्स किया जाए। अभी एसी रेस्टोरेंट में खाने के बिल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, वहीं नॉन एसी रेस्टोरेंट में 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर राज्य एसी रेस्टोरेंट पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत करने के पक्ष में हैं। इस पर नवंबर में जीएसटी काउंसिल की बैठक में अंतिम फैसला संभव है।