एचडीएफसी बैंक की शाखा में जल्द ही एक ‘मानव जैसा’ रोबोट होगा

सोमवार, 9 जनवरी 2017 (22:21 IST)
मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने एक ऐसा रोबोट पेश किया है जो बिलकुल मानव जैसा (ह्यूमनॉइड) है और बैंक का दावा है कि घरेलू बैंकिंग क्षेत्र में यह अपने तरह पहला रोबोट है। इसके अलावा बैंक ग्रामीण परिचालनों के लिए तकनीकी समाधान पेश करने के लिए स्टार्टअपों के साथ साझेदारी करने पर काम कर रहा है।
बैंक ने बताया कि इस रोबोट को उसने कोच्चि की एसीमोव रोबोटिक्स के साथ मिलकर विकसित किया है और इसे एक पखवाड़े के भीतर शहर की एक शाखा में तैनात किया जाएगा। 
 
बैंक के डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख नितिन चुग ने हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया, लेकिन यह कहा कि यह मानवों द्वारा किए जाने वाले काम नहीं करेगा। इससे पहले सिटी यूनियन बैंक ने पिछले साल एक रोबोट ‘लक्ष्मी’ पेश किया था जो 125 बैंकिंग प्रक्रियाओं को संपन्न करता है। और इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग करता है।  (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें