भारत ने 2023 में महंगाई को काबू करने के लिए गेहूं, दाल, प्याज और चावल समेत कई वस्तुओं के निर्यात पर रोक लगाई थी। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यात करने वाला देश है। भारत के निर्यात पर रोक के फैसले को लेकर अमेरिका, कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन समेत कई देशों ने सवाल उठाए थे।
इसी तरह भारत सरकार ने अगस्त 2013 में लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।