खुशखबर, भारतीय आईटी उद्योग के लिए अच्छा रहेगा अगला साल

सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (19:38 IST)
हैदराबाद। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बेहतर प्रदर्शन के बीच सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक प्रमुख हस्ती वी बालाकृष्णन ने भारतीय आईटी कंपनियों के लिए अगला साल अच्छा रहने की उम्मीद जताई है।
 
उन्होंने कहा है कि प्रौद्योगिकी खर्च में बढ़ोतरी व ग्राहकों की बढ़ी मांग के बीच भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां अगला साल बेहतर रहने की उम्मीद कर सकती हैं।
 
प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) वी. बालाकृष्णन ने कहा कि भारतीय आईटी कंपनियों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है और वृद्धि के अवसरों का दोहन करने की उनकी क्षमता बहुत मायने रखती है।
 
उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मेरी राय में वह 2-2.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहे हैं और यह उसके लिए अच्छी वृद्धि है।’ 
 
बालाकृष्णन ने कहा, ‘अगर आप गाटर्नर की रपट देखें तो उन्होंने इस साल कुल आईटी खर्च में 4-4.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की बात की है। मेरी राय में इसमें वृद्धि है। कंपनी की वृद्धि अवसरों का दोहन करने की क्षमता बहुत महत्वपूर्ण है। मेरी राय में वृद्धि के अवसर तो हैं ही।’ 
 
उन्होंने कहा कि अगर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो यह ‘भारतीय आईटी कंपनियों के लिए इसमें बेहतर उम्मीद’ है।
 
उन्होंने कहा कि यदि नास्कॉम 2017-18 में भारतीय आईटी उद्योग में 7 से 8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त करता है और घरेलू बाजार 10 से 11 प्रतिशत की दर से बढ़ता है तो यह वर्ष के लिए बेहतर लगता है।
 
बालाकृष्णन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यदि अमेरिकी अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर करती है तो अगला साल अच्छा रहेगा।’ (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी