कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई में इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 2,01,478.46 करोड़ रुपए रहा। एम-कैप के लिहाज से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों की सूची में इंफोसिस बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 11वें स्थान पर रही। एनएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,01,074.54 करोड़ रुपए रहा और वह सूची में 11वें स्थान पर रही।
पुनर्खरीद की घोषणा के बावजूद सिक्का के इस्तीफे के बाद शुक्रवार और सोमवार को मिलाकर कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है। दो दिनों में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 33,911.93 करोड़ रुपए कम हुआ। हालांकि कंपनी का शेयर आज बीएसई में 0.42 प्रतिशत बढ़कर 877.15 रुपए पर रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज 5,08,385.98 करोड़ रुपए के एम-कैप के साथ पहले स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, एसबीआई, मारुति सुजुकी इंडिया, आईओसी तथा ओएनजीसी का स्थान रहा। (भाषा)