जल्द आ रहा है जियो ज्यूस ऑफर

रविवार, 1 अप्रैल 2018 (23:05 IST)
कितनी बार ऐसा हुआ है जब आप सुबह उठते हैं और फोन की लो-बैटरी पाते हैं। कई बार लो-बैटरी के कारण गॉसिप को बीच में छोड़ना पड़ता है। कई बार किसी को इसी कारण अवॉइड करना पड़ता है। कितनी बार आपकी यात्रा बोरिंग हो जाती है क्‍योंकि मूवी के क्‍लासमैक्‍स के पहले ही बैटरी खत्‍म हो जाती है। कितनी बार आप अजनबियों से चार्जर मांगते हैं। प्‍लग को खोजते हैं। पॉवर बैंक को ढोते रहना कितना बुरा लगता होगा। 
 
 
आज जियो ने भरपूर डेटा की सुविधा दी है लेकिन आपकी डिजिटल लाइफ को कम करने वाली कोई चीज़ है तो वह है लो-बैटरी। कैसा होगा अगर आपकी बैटरी का ज्‍यूस कभी खत्‍म ही ना हो! दरअसल ये जियो 1 अप्रैल के उपलक्ष्य में एक प्रैंक था। कंपनी ने नए प्रोडक्ट को जियो जूस (Jio Juice) का नाम दिया है, इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट के जरिए दी।
 
जियो जूस के टीज में बीटा का जिक्र किया गया है, जिसके आधार पर लगता है कि ए एक एप हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि ए एक बैटरी सेवर एप होगा। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने ट्वीट में सिर्फ कमिंग सून लिखा। इसके साथ एक वीडियो भी ट्वीट किया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी