नई दिल्ली। जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23.48 प्रतिशत उछलकर 3,728 करोड़ रुपए रहा। जियो प्लेटफार्म्स की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
आरआईएल की जियो प्लेटफार्म्स इकाई में दूरसंचार कंपनी जियो और ऐप शामिल हैं। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 3,019 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की सकल आय सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में करीब सात प्रतिशत बढ़कर 23,222 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,708 करोड़ रुपए थी।