वहीं मारुति की ही प्रीमियम हेचबैक बलेनो आलोच्य महीने में दूसरा सबसे अच्छा बिकने वाला मॉडल रहा। जुलाई महीने में कुल 19,153 बलेनो कारें बिकीं। पिछले साल जुलाई में बलेनो की बिक्री 9,120 इकाई रही थी।
कांपेट कार वैगन आर 16,301 इकाई बिक्री के साथ तीसरे जबकि विटारा ब्रेजा 15,243 इकाई बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। मारुति की ही कार स्विफ्ट इस महीने में सबसे अधिक बिक्री के लिहाज से पांचवें स्थान पर रही।
आलोच्य महीने में हुंदै की ग्रैंड आई10 12,002 इकाई बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही। हुंदै की ही एलीट आई20 सातवें, मारुति की डिजायर आठवें व सिलेरियो नौंवे तथा हुंदै की एसयूवी क्रेटा दसवें स्थान पर ही। इस तरह से आलोच्य महीने में देश में दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से सात मारुति के जबकि तीन हुंदै के रहे। (भाषा)