विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और वैश्विक व्यापार युद्ध के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रही गिरावट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (11:02 IST)
Share bazaar News: प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि विदेशी कोषों की लगातार निकासी और वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर अनिश्चितताओं ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। 2 दिनों की राहत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई प्रमुख सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 243.51 अंक गिरकर 74,096.58 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 53.35 अंक टूटकर 22,491.35 पर आ गया।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, जोमैटो, पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट रही, वहीं टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक के शेयर फायदे में रहे।ALSO READ: Share Market: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, Sensex 112 और Nifty 120 अंक टूटा
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सपाट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ। गुरुवार को अमेरिकी बाजार रातभर के सौदों में गिरावट के साथ बंद हुए।
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 2,377.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,377.32 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,617.80 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।ALSO READ: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों ने लाल निशान में पहुंचाया
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) वायदा 69.51 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत बढ़कर 69.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 609.86 अंक उछलकर 74,340.09 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 207.40 अंक बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी