नास्कॉम की स्टार्टअप रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह देश में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्टअप की संख्या करीब 5200 हो गई है। इसमें कहा गया है कि देश में स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी, फिनटेक, ई-कॉमर्स और एग्रीगेटर्स क्षेत्र के बिजनेस टु बिजनेस स्टार्ट अप की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई देश के प्रमुख स्टार्टअप हब बने हुए हैं, वहीं दूसरी और तीसरे श्रेणी के शहरों में 20 प्रतिशत स्टार्ट अप स्थापित हुए हैं।
नास्कॉम के चेयरमैन तथा क्वात्रो ग्लोबल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक रमन रॉय ने कहा, भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता स्टार्टअप क्षेत्र हैं। सभी प्रमुख निवेशक और एंजल समूह इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। (भाषा)