देश में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ...

गुरुवार, 30 जून 2016 (21:51 IST)
नई दिल्‍ली। लगातार चार बार कीमतें बढ़ाने के बाद तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 89 पैसे तथा डीजल के 49 पैसे प्रति लीटर कम कर दिए हैं। नई दरें गुरुवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगी। 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि कीमतों में कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 65 रुपए 65 पैसे की जगह 64 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर मिलेगा, जबकि डीजल 55 रुपए 19 पैसे से सस्ता होकर 54 रुपए 70 पैसे प्रति लीटर हो जाएगा।
 
पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई इस घटबढ़ में राज्यों में लगने वाला मूल्यवर्धित कर (वैट) अलग से शामिल होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक पखवाड़े के दौरान पेट्रोल के दाम घटने और डालर के मुकाबले रुपए की स्थिति में सुधार आने से पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए गए हैं।

कंपनी ने आज जारी एक वक्तव्य में कहा है, इन दोनों कारणों से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट लाना संभव हुआ है और यह लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें