निफ्टी ने रचा इतिहास, पहली बार दस हजार पार...

मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (10:07 IST)
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी का सिलसिला जारी है। निफ्टी ने मंगलवार सुबह पहली बार 10 हजार का स्तर पार कर लिया। बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने भी एक नए पायदान को छू लिया।
 
एनएसई का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सूचकांक सुबह के कारोबार में 44.90 अंक यानी 0.45% उछाल के साथ 10,011.30 अंक पर पहुंच गया। इसने अपने कल दिन में कारोबार के समय के 9,982.05 अंक के उच्चतम आंकड़े को पछाड़ते हुए 10,000 अंक का स्तर पार किया और एक नया इतिहास लिखा।
 
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी का सतत प्रवाह बने रहने और खुदरा निवेशकों की व्यापक खरीद से शेयर बाजारों में उछाल का रुख देखा गया। इसके अलावा बड़ी कंपनियों की अच्छी आय से भी बाजार में सकारात्मक धारणा देखी गई।
 
इसी प्रकार बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स भी 128.43 अंक यानी 0.39% चढ़कर 32,374.30 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके अपने कल के 32,320.86 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 341.47 अंक की बढ़त देखी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें