मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को पहली बार 9,900 अंक के उच्च स्तर को पार कर गया, वहीं बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी 32,110 अंक के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
एनएसई का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक निफ्टी 21.60 अंक यानी 0.21% चढ़कर पहली बार 9,900 अंक के दायरे को पार कर गया और 9,913.30 अंक पर खुला है। गुरुवार को यह दिन में कारोबार के समय 9,897.25 अंक तक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
इसी प्रकार 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 72.37 अंक यानी 0.22% सुधरकर 32,109.75 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला है। कल यह 32,091.521 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। (भाषा)