ऑइल इंडिया का चौथी तिमाही का मुनाफा 866.50 करोड़ रुपए

मंगलवार, 29 मई 2018 (00:00 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑइल इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 866.50 करोड़ रुपए रहा। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है। 1 साल पहले 2016-17 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 19.31 करोड़ रुपए रहा था, तब कंपनी के दाम में एकबारगी कमी की वजह से उसका मुनाफा कम रहा था।
 
 
ऑइल इंडिया ने कहा कि समाप्त वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान उसे उसके कच्चे तेल के लिए 64.93 डॉलर प्रति बैरल का भाव मिला जबकि इससे पिछले साल इसी तिमाही में उसे 52.50 डॉलर प्रति बैरल का भाव मिला था।
 
हालांकि आलोच्य तिमाही में उसका तेल उत्पादन 8 लाख टन पर पूर्ववत रहा जबकि गैस का उत्पादन मामूली कम होकर 70 करोड़ घनमीटर रहा। चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का कुल कारोबार बढ़कर 3,784.91 करोड़ रुपए हो गया, जो कि 1 साल पहले इस दौरान 3,308.98 करोड़ रुपए रहा था।
 
पूरे साल 2017-18 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत उछलकर 2,667.93 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.5 प्रतिशत बढ़कर 33.90 लाख टन रहा जबकि कच्चे तेल का दाम वर्ष के दौरान 8 डॉलर बढ़कर 55.72 डॉलर प्रति बैरल रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी