अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी के बीच सोमवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर तेजी आई। दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 21 पैसे जबकि डीजल की कीमतों में 29 पैसे की बढ़त दर्ज की गई।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.03 रुपये प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल 73.82 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 87.50 रुपए हो गया है जबकि डीजल के दाम 31 पैसे की बढ़त के साथ 77.37 रुपए हो गए हैं।
जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपए की कमी की थी और पेट्रोलियम का खुदरा काम करने वाली सरकारी कंपनियों को भाव 1-1 रुपए प्रति लीटर कम करने को कहा है। इससे कंपनियों पर 9,000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।