पेट्रोल-डीजल पर फिर महंगाई की मार, जानिए क्या है 4 महानगरों में दाम...

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (08:12 IST)
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की। अक्टूबर के 21 दिनों में 17 दिन तेल कंपनियों ने इन दोनों ईंधनों को दाम बढ़ाए गए हैं। इस माह दिल्ली में पेट्रोल जहां 5.25 रुपए महंगा हुआ है, तो डीजल के दाम भी 5.75 रुपए बढ़ गए।

ALSO READ: महंगाई पर योगी के मंत्री के बेतुके बोल, 95 प्रतिशत जनता नहीं करती पेट्रोल और डीजल का उपयोग
इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 106.89 रुपए प्रति लीटर हो गए ज‍बकि डीजल की कीमत भी 95.62 प्रति लीटर हो गई। 4 महानगरों में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में हैं। यहां इसके दाम 112.78 रुपए प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी में डीजल 103.63 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 103.92 और 107.45 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 99.92 और 98.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
 

Price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 106.89 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 95.62 per litre (up by Rs 0.35) respectively today.

Petrol & diesel prices per litre-Rs 112.78 & Rs 103.63 in #Mumbai, Rs 107.45 & Rs 98.73 in #Kolkata; Rs 103.92 & Rs 99.92 in Chennai respectively pic.twitter.com/yg2uNz3C8N

— ANI (@ANI) October 22, 2021
देशभर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुकी है जबकि राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्‍ट्र समेत करीब आधा दर्जन राज्यों में डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कीमत पर मिल रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती है। हर शहर में दोनों ईंधनों के दाम अलग अलग होते हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी