नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) सोमवार को होने जा रही अपनी वार्षिक आमसभा की बैठक (AGM) का प्रसारण वर्चुअल रियलिटी मंच के साथ-साथ पांच सोशल मीडिया मंचों पर भी करेगी। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी सोमवार को होने वाली 45वीं सालाना आमसभा में शेयरधारकों को संबोधित करेंगे। इस आमसभा का विभिन्न मंचों पर प्रसारण करने का फैसला लोगों को डिजिटल तरीके से जोड़ने का एक प्रयास माना जा रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की कुछ गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है जो अपनी आमसभा का वर्चुअल रियलिटी मंच के अलावा सोशल मीडिया मंचों पर जीवंत प्रसारण करने जा रही है। इस बैठक का आधिकारिक जियोमीट प्रसारण भी किया जाएगा। खबरों के मुताबिक 2 बजे से यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर आमसभा से संबंधित ब्योरा देखा जा सकेगा।