अब तक शेयरधारक जो राइट्स इश्यू में आवेदन नहीं करते थे, उनका आरई खत्म हो जाता था या किसी और को मुफ्त में हस्तांतरण करना होता था। देश के इतिहास में पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर आरई ट्रेडिंग शुरू हुई। इसकी शुरुआत रिलायंस के आरई से हुई है। आज कारोबार के लिए आरई ट्रेडिंग प्राइस बैंड नीचे 91.15 रुपए और ऊंचे स्तर पर 212.65 रुपए था।