भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड फरवरी में 9.4 एमबीपीएस से गिरकर मार्च में 9.3 एमबीपीएस रही। यह लगातार दूसरा महीना है, जब एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड कम हुई है।
वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4G डाउनलोड स्पीड मार्च महीने में मामूली सुधरकर 7.0 एमबीपीएस हो गई है। फरवरी में यह 6.8 एमबीपीएस थी। आइडिया की 4G डाउनलोड स्पीड फरवरी में 5.7 एमबीपीएस से मार्च में गिरकर 5.6 एमबीपीएस रह गई, वहीं अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन एक बार फिर शीर्ष पर रही।
मार्च महीने में जियो की 4G अपलोड स्पीड 4.6 एमबीपीएस दर्ज की गई, जो इससे पिछले महीने 4.5 एमबीपीएस थी। ट्राई द्वारा औसत स्पीड की गणना आंकड़ों के आधार पर की जाती है। ये आंकड़े वास्तविक समय के आधार पर ट्राई के माईस्पीड एप्लीकेशन की मदद से एकत्र किए जाते हैं।