कंपनी ने इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि रामनाथ ने सुबोध भार्गव की जगह ली हैं। रामनाथ दिसंबर 2014 से कंपनी की निदेशक हैं।आईसीआईसीआई समूह में करीब ढाई दशक तक अपनी सेवाएं देने वालीं सुश्री रामनाथ ने वर्ष 2009 में मल्टीप्लस की स्थापना की। मल्टीपल्स आज के समय में एक अरब डॉलर के मूल्य का इंडीपेंडेंट प्राइवेट इक्विटी प्लेटफॉर्म है।
अध्यक्ष के रूप में अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए सुश्री रामनाथ ने कहा," मेरे लिए टाटा कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है। निदेशक मंडल में निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देने के दौरान मुझे इस बात का अनुभव हुआ है कि किस तरह कंपनी ने अपने और अपने उपभोक्ताओं के कारोबार में सफलता पूर्वक बदलाव किए हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति बहुत ही प्रतिबद्ध है और यह गुण टाटा समूह का मुख्य सिद्धांत है। कंपनी विकास की राह पर है और मैं निदेशक मंडल तथा प्रबंधन के साथ काम करके विकास को सतत बनाए रखने का प्रयास करूंगी। मैं सुबोध भार्गव को भी धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इतने वर्षों तक कंपनी को उचित मार्गदर्शन दिया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि हमारे लिए रामनाथ का चयनित होना बहुत मायने रखता है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड सभी तरह के कारोबार को लाभकारी बनाने का रहा है। इस मौके पर भार्गव ने भी अध्यक्ष के रूप में 12 साल तक सेवाएं देने के अपने अनुभवों और राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने की कंपनी की विकास यात्रा को साझा किया। (वार्ता)