नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देशभर में दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के मनाया गया। देशभर में लोगों ने खूब खरीदारी की। खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट (CAIT) ने बताया कि इस दिवाली के दौरान देशभर के बड़े बाजारों में करीब 72,000 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की गई है। उम्मीद है कि दिवाली त्योहारी बिक्री ने लगभग 72,000 करोड़ रुपए का कारोबार किया और चीन को 40,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, रांची, भोपाल, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, जम्मू, अहमदाबाद, सूरत, कोचीन, जयपुर, चंडीगढ़ सहित 20 शहरों को वितरण शहर माना जाता है।