अब आपको SBI YONO डैशबोर्ड दिखेगा। यहां आप अपने अकाउंट का पूरा ब्योरा देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए कार्डलेस कैश निकालने के लिए आपको 'माई रिवार्ड' सेक्शन में जाना होगा। इसके अंतर्गत 6 विकल्प दिखाई देंगे। इनमें YONO पे, YONO कैश, बिल पे, प्रोडक्ट्स, शॉप और बुक एंड आर्डर शामिल हैं।