बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शेयर 7.25 प्रतिशत टूटकर 1,737.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बीएसई पर 1,686.25 रुपये के अपने निचले स्तर तक गया। वहीं इसका बाजार पूंजीकरण 1.98 लाख करोड़ रुपए रहा।
अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस और एनडीटीवी में से प्रत्येक में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह क्रमश: 204.75 रुपये, 901.55 रुपये, 947.80 रुपये और 211.05 रुपये पर बंद हुए।
इसके अलावा, बीएसई पर अडाणी विल्मर के शेयर 4.96 प्रतिशत गिरकर 413.80 रुपये पर बंद हुए। वहीं अंबुजा सीमेंट्स में 3.94 प्रतिशत, एसीसी 1.78 प्रतिशत और अडाणी ग्रीन एनर्जी 1.55 प्रतिशत की गिरावट आई। यह क्रमश: 353.35 रुपये, 1,738.55 रुपये और 706.10 रुपये पर बंद हुए।
शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 337.66 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,900.19 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111 अंक यानी 0.65 प्रतिशत गिरकर 17,043.30 अंक पर बंद हुआ।