नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) का साया धार्मिक स्थलों पर भी पड़ रहा है। सिद्धि विनायक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, वहीं उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर समेत कई अन्य बड़े मंदिरों पर भी कोरोना वायरस का प्रभाव देखा जा रहा है।
सिद्धि विनायक मंदिर प्रबंधन के मुताबिक मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। इसी तरह उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया। यहां बाबा महाकाल की प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया गया है।
इसके अलावा गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं। आरती में केवल पुजारीगण ही मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर, मंदिर परिसर की दिन में 2 बार धुलाई की जा रही है। इसके अलावा उज्जैन स्थित मंगलनाथ, हरसिद्धि, कालभैरव और सांदीपनि आश्रम में भी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है।
इतना ही नहीं कोरोना के डर से गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाला करतारपुर कॉरिडोर सोमवार से बंद हो गया है। वहीं माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने एनआरआई, विदेशी नागरिकों और हाल में विदेश से लौटे भारतीयों से 28 दिन के आइसोलेशन से पहले मंदिर नहीं आने को कहा है। खबर है कि शिर्डी के साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट ने भी भक्तों को मंदिर आने से मना किया है।