इन दिनों देश में 2000 का नोट चलन से बाहर करने की प्रक्रिया चल रही है। बैंकों के पास धीरे-धीरे 2000 के नोट पहुंचने लगे हैं। इस बीच बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सरकार 1000 रुपए का नोट लांच कर सकती है। हालांकि रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने साफ कर दिया है कि सरकार की 1000 रुपए का नोट लांच करने की कोई योजना नहीं है।
प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Misra) ने एक समाचार चैनल से कहा था कि पीएम मोदी बिलकुल भी 2000 रुपए के नोट के पक्ष में नहीं थे,लेकिन जैसा कि यह सीमित समय में किया जाना था तो वे अपनी टीम की सलाह के साथ गए।