Zomato: जोमैटो (Zomato) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि कंपनी को 'चीफ ऑफ स्टाफ' (Chief of Staff) पद के लिए 18,000 से अधिक आवेदन मिले जिनमें से 30 उम्मीदवारों को विभिन्न पदों की पेशकश की गई है। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि हमारे साथ काम करने के लिए किसी ने कोई पैसा नहीं दिया।
गोयल ने कहा कि 18 लोगों में से 4 सीधे उनके साथ काम करते हैं और उनमें से 2 'चीफ ऑफ स्टाफ' की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। 18,000 से अधिक आवेदनों के साथ हम अब भी इस अद्भुत प्रतिभावान लोगों को सावधानीपूर्वक छांट रहे हैं। यह सिर्फ एक बार की भर्ती नहीं है, बल्कि यह उन लोगों में एक दीर्घकालिक निवेश है, जो हमारे साथ भविष्य का निर्माण करेंगे। हम धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से सही लोगों तक पहुंचते रहेंगे।(भाषा)